मैं जहाँ जॉब करता हूँ वो रिहायशी इलाका है. वहां २ -३ लड़कियां रूम किराए पे लेकर रहती थी. उनमें से एक मुझे देखती रहती थी। मुझे लगा कि वो पट जाएगी। एक दिन ऑफिस के बाद मैं जा रहा था कि वो अकेली ही सड़क पर मिल गई। मैंने उसे रोका और प्रोपोज़ कर दिया दोस्ती के लिए। मैंने उसे अपना सैल नम्बर दिया तो उसने ले लिया। फ़िर मैंने उससे नम्बर मांगा तो उसने कहा कि उसके पास मोबाईल नहीं है। एक दो दिन बाद वो फ़िर मिल गई तो मैंने उसे कहा कि कहीं अकेले में चलते हैं तो उसने पूछा कि कहां? मैं कोई उत्तर ना दे सका कि कहां चलेंगे। मैंने कहा कि कई बार मैं ओफ़िस में अकेला होता हूं तब तुम्हें बुलाऊंगा। तो उसने कहा क्या करोगे? मैंने बिना सोचे समझे कह दिया कि हम दोनो प्यार करेंगे। वो शरमा गई।..