दोस्तो, आज फिर एक यादगार घटना आपसे बांटने जा रहा हूँ … जिसने मेरी जिंदगी के मायनों को बदल के रख दिया। यह कहानी मेरी और मेरे पहले प्यार बुलबुल की है। उसके साथ बीता हुआ हर लम्हा एक धोखा ही था क्योंकि मेरे लिए तो वो सारी दुनिया थी पर उसके लिए शायद मैं एक बिस्तर पर खेलने वाला खिलौना था। जब मैं १२वीं क्लास में था, मेरी टयूशन पर एक लड़की आती थी जिससे मैं प्यार कर बैठा। हम छुप छुप कर मिलने लगे और मैं उसे अपना सच्चा प्यार समझ कर जीवन-साथी मानने लगा। वो हमेशा मुझसे अकेले में मिलने का कहती रहती और एक दिन किस्मत (मेरी बदकिस्मती) ने जोर मारा और हम उसके घर पर अकेले में मिले क्योंकि उसके घर के सभी सदस्य बाहर गए थे और २ दिन वो अकेली थी। सुबह ९ बजे मैं उसके घर पहुँच गया। वो नहाई नहीं थी। मेरे जाने के बाद उसने चाय बनाई और मेरी बाहों में बाहें डालकर अपने हाथ से मुझे चाय पिला कर नहाने चली गई। कुछ ही देर में उसने मुझे अन्दर से आवाज लगाकर अन्दर बुलाया। वो पूरी नग्न थी। उसे देख कर मुझे कुछ होता चला गया और मैंने अपने जीवन का पहला सेक्स उसके साथ किया।..
You must be logged in to post a comment.