मेरे साथ जो पहले बार हुआ उसे मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकता। इस बात को मैं आज तक २ साल बीत जाने पर भी किसी को नहीं बता पाया लेकिन आज इस कहानी के माध्यम से आप को बता रहा हूं। ये बात आज से करीब ४ साल पहले की है, जब मैं यूरेका फोर्ब्स कम्पनी में सेल रैप पर काम कर रहा था, मैं देखने स्मार्ट हूं लम्बा हूं, सब कुछ ठीक ठाक है। एक दिन मैं सेल्स के लिये पोश कलोनी में गया १२ बजे तक कोई भी सेल नहीं हुई मैं बड़ा उदास था लंच के लिये मेरे पास पैसे नहीं थे मैने सोचा कोई बुकिंग हो जाये तो कुछ एडवांस मिल जायेगा फिर लंच करूंगा इसी उम्मीद में मैं दोबारा काम करने लगा काफ़ी देर बाद एक औरत ने दरवाजा खोला मैने कहा मैं एक्वा बेचता हूं आप देखना चाहेंगे, उसने कहा हमारे पास पहले से ही है और वो वापस जाने लगी मेरे ये उम्मीद भी जाती हुई लगी मैने जाते जाते पूछ लिया मैम ठीक चल रहा है, उसने कहा रुको मैं देख कर आती हूं, वो औरत करीब ३० साल की होगी और शादी शुदा भी थी थोड़ी देर के बाद वो वापस आयी और बोली नहीं ठीक नहीं चल रहा तुम चेक कर लो और मैं अंदर चला गया, अंदर जाकर मैने मशीन को चेक किया तो वैसे वो ठीक थी।..
You must be logged in to post a comment.