तो ये तब की बात जब एक दिन मेरा दोस्त अनिल अपनी वाइफ़ के साथ मेरे घर आया, अनिल और मैं साथ साथ काम करते हैं, अनिल की वाइफ़ रानी टीचर है। उस दिन अनिल ने बताया की उसका प्रिंटर और यु पी एस खराब हो गया है और रानी को स्कूल के कुछ पेपर सेट करके स्कूल में जमा करने हैं। इसलिये वो मेरी मदद चाहता था, मेरे पास प्रिंटर और पी सी दोनो हैं। वह जब शाम को करीब ८:०० बजे आया तो मैं थोड़ा घबरा गया था कि अचानक दोनो कैसे आ गये। अनिल को थोड़ा ड्रिंक लेने की आदत है और उस दिन शायद शनिवार था तो उस समय वह थोड़ा ड्रिंक किये हुये था। उससे मैने कहा कोई बात नहीं मैं टाइप कर देता हूं और तुम बोलो, तो रानी ने कहा कोई बात नहीं मैं बोल देती हूं, ये मैने ही बनाया है तो गल्तियां नही होंगी,क्योंकि उसको अच्छी टाइपिंग नही आती तो वह टाइप नहीं कर पायेगी। रानी मेरे बगल में कुरसी लगाकर बैठ गयी..
You must be logged in to post a comment.