दोस्तों मैं हरियाणा का रहने वाला सीधा साधा सा लड़का था। मैं किसी को भी बुरी नज़र से नहीं देखता था पर मुझे पंजाबी लड़कियां ज्यादा ही आकर्षित करती हैं। मैं सोचता था कि मैं जब भी शादी करूँगा तो किसी पंजाबन से ही करूँगा। एक बार मैं किसी काम से एक सरकारी दफ्तर गया तो मैंने वहां पर एक पंजाबी लड़की को देखा। वह वहां पर काम करती थी। मैंने उससे वहां के सीनियर के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वो आज छुट्टी पर हैं। मैंने उससे पूछा कि साहब कब आयेंगे तो उसने बताया कि ४-५ दिन बाद आएँगे। मैंने दफ्तर का टेलेफोन नम्बर माँगा तो उसने मुझे बतया कि वो आज ख़राब है तो आप मेरा सेल नम्बर नोट कए लो। उसने मुझे नम्बर दिया। मैं चलने लगा तो उसने बड़ी प्यारी सी मुस्कुराहट दी। चार दिन बाद मैंने लगभग दस बजे सुबह फ़ोन किया उसके सेल पर तो उसने बताया कि आज वो ऑफिस के लिए लेट हो गई है, साहब आ गये हैं !..