मेरी पिचली स्टोरी सबने पढ़ी है, आप सब का मुझे जवाब अच्छा मिला, उसके लिये धन्यवाद, मैं जो भी स्टोरी लिखुंगा सब सच लिखुंगा मैने कसम खाई है कि झूठ नहीं लिखुंगा। मैं अपनी स्टोरी शुरु कर रहा हूं। कुछ टाइम पहले की बात है मेरी मौसी की लड़की है जिसकी उमर मुझसे कम है हम अक्सर मिलते थे पर कभी दिमाग में उसके लिये गलत ख्याल नहीं आया। कभी वो हमारे घर आती थी रहने कभी मैं जाता था एक दिन वो हमारे घर आये वो हमेशा स्कर्ट पहनती थी मैं दोपहर को बाल्कोनी मैं बैठा था वो आये बोली कि आ मैं तेरा सिर देखती हूं मैने कहा ठीक है मम्मी नीचे धूप सेकने गई ठी क्योंकि सर्दियां थी और हम दूसरी मंजिल पर रहते थे मम्मी सामने पार्क में बैठी थी जो हमारी बाल्कोनी और एक रूम से दिखता था फ़िर मैने कहा अब मैं देखता हूं तो उसने कहा ठीक है मैने कहा पहले मैं नहा लूं तो बोली ठीक है मैं नहा कर टोवल लपेट कर बाहर आ गया मैने कहा क्या मैं थोड़ी देर धूप देख लूं तो बोली ठीक है मैने कहा लाओ मैं तब तक तुम्हारा सिर देखूं मैं सामने चेयर पर बैठ गया तो वो दूसरी तरफ़ चेहरा करके बैठ गई फ़िर मैने कहा इस साइड से देख लिया है।..
You must be logged in to post a comment.