मेरा नाम राज है, उम्र २१ साल है, दिल्ली का रहने वाला हूँ। मैं आज एक ऐसी कहानी सुनाने जा रहा हूँ जो मेरे साथ गुजरी है। मैं कुछ दिन पहले अपने एक मित्र से मिलने के लिए मसूरी गया था, जिसका नाम अंकित है। वहाँ का मौसम मुझे बहुत अच्छा लगा। अंकित मसूरी के एक कॉलेज में पढ़ता है। एक दिन मैं अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकला। मेरे दोस्त की गर्लफ्रेंड पूजा और उसकी छोटी बहन सोनिया भी साथ में थी। हम लोग बाइक से कैम्पटी फ़ाल के लिए निकले। सोनिया मेरी बाइक पर थी। वहाँ पहुँचने के बाद अंकित और पूजा मुझे और सोनिया को एक जगह छोड़ कर दूसरी तरफ जाते हुए बोले- हम थोड़ी देर बाद तुमसे यहीं मिलेंगे ! हमने बोला- ठीक है ! उनके जाने के बाद मैने सोनिया से कहा- चलो हम कहीं चल के बैठते है ! सोनिया तैयार हो गई। हम लोग पूल के पास जाकर बैठे और बातें करने लगे। मैंने सोनिया से काफी बातें की और हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए। मैंने सोनिया से पूछा- तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है?
सोनिया ने मना कर दिया।..
You must be logged in to post a comment.