हाय दोस्तों मेरा नाम राहुल है, और मैं सूरत में पला-बढ़ा हूँ। मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ जिन्होंने इस साईट का निर्माण किया, ताकि जिससे मुझ जैसे सामान्य आदमी को भी ऐसा महसूस हो कि अपनी बात भी वो किसी को कह सकता है। तीन दिन पहले मेरी नौकरी छुट गई और मैं रास्ते पर आ गया। बहुत उदास था मैं। एक दिन चौपाटी में बैठकर सोच रहा था कि अब क्या काम करूँगा? अचानक मेरी नजर एक लड़की पर गई जो मुझसे थोड़ी दूर बैठी थी। मैंने देखा कि वो मुझे घूर रही थी। हमारी नजरें लगभग पाँच-दस सैकंड तक चार रही। मैं शर्मा गया, मैंने नजरें हटा ली और अपने मोबाईल में ताक-झांक करने लगा। दिखने में मैं भी बुरा नहीं हूँ पर बात यह थी कि आज तक कभी किसी खूबसूरत लड़की ने मुझे इस अदा से नहीं देखा था।..