Maa Ka Gussa

Posted Jun 22nd, 2011 by Sunia Sharma in Audio, Blog, Main
Please sign in or create a free account to download this audio file

मैं अपने गांव गया। दोपहर में मेरे घर पहुंचा। खाना हुआ और थोड़ी देर सोया, शाम को मां के साथ थोड़ी बातें की और गांव घूमने चला गया। रात करीब मैं ८ बजे घर आया। मा का मूड ठीक नहीं था, मैने मां को पूछा। “मां, पापा कहां है?” मां ने कुछ जवाब नहीं दिया। मेरी मां बहुत गुस्सेवाली हैं। वो जब गुस्सा में होती है तब वो गंदी गालियां भी देती है, लेकिन वो नौकरों के साथ ऐसा नहीं करती-गालियां नहीं देती। मां ने कहा “चल, तू खाना खा ले…। आज अपना बेटा आया, फ़िर भी ये घर नहीं आये। तू खा …हम बाद में फ़ार्म हाउस पर जायेंगे। वहां पर तेरे पापा का काम चल रहा है।” मैने खाना खाया और हम निकले। पापा ने मेरी मां को स्कुटर दी थी, हमारा फ़ार्म हाउस हमारे घर से एक घंटे पर ही था। मां ने स्कूटर निकाला, मैं मां के पीछे बैठ गया। हां… मेरे मां का नाम रीमा है उसकी उम्र ४५ है लेकिन वो सुंदर है, वो टिपीकल हाउस वाइफ़ है। सेहत से परफ़ेक्ट। थोड़ी मोटी। आओ वहां चलें, मां ने पंजाबी ड्रेस पहना था। मैं मां के पीछे था। हम चल दिये। मैने मेरे हाथ स्कूटर के पीछे टायर पर पकड़े थे। मां बीच-बीच में कुछ बोल रही थी लेकिन कुछ सुनाई नहीं दे रहा था, शायद वो बहुत गुस्से में थी। एक घंटे में हम फ़ार्म हाउस पर पहुंच गये। फ़ार्म हाउस के गेट पर वाचमैन था उसने मां को ठोका और कहा “साहब यहां नहीं है वो शहर में गये है” वो हमे गेट में आने नहीं दे रहा था। मां ने ठीक है बोला और स्कूटर स्टार्ट की। हम थोड़े ही आगे गये और मां ने स्कूटर रोक दी। उसे कुछ शक हुआ। उसने मुझे कहा “तु यहां रुक, मैं आती हूं?”। मा बंगले की तरफ चलने लगी और वाचमैन का ध्यान नहीं ये देख कर अंदर चली गयी, और बंगले की खिड़कियों से ताक-झांक करने लगी। मैने देखा मां क्यों नहीं आ रही है और मैं भी वहां चला गया। मैने देखा मां बहुत देर वहां खड़ी थी और खिड़की से अंदर देख रही थी। वो करीब १०-१५ मिनट यहां खड़ी थी। मैं थोड़ा आगे गया और मां आयी और कहा “साले तुझे वहां रुकने को बोला तो आगे क्यो आया?…चल बैठ हमे घर जाना है” मां को इतना गुस्से में नहीं देखा था।…

6 Responses to “Maa Ka Gussa”

  1. Akshay Says:

    Hi Sunia,

    I simply loved you voice. I feel so much aroused by your voice that it has become my habit to listen to your stories every night. I have a small request. I would be very thankful if you recite some long stories. One of my favourite stories is at this link http://topblog.blogs.ie/2007/09/17/hum-bhai-behan

    Please try to convert this into audio with your sweet and sexy voice.

  2. raj Says:

    sunia ji or vi bohot vejo main to 4 time handel mar chuka hu do bar sun ke

  3. raj Says:

    larka ko khus karne wala bat bolo na plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz {main avi sari penrahi hu mera pet me thori med hai meri navi bohot deep hai meri bogol(armpits) or chut(pussy) me bohot baal hai es ko chato etc app ki voice me sun na chati hu plzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzzz any aged women ki roolplay karona i hope mera request ap rakhenge

  4. kamaldeepyadav21 Says:

    i want to sex u

  5. hardcock79 Says:

    sunia, you have a sexy vioce, i like to listen bedwords with your naughty sweet voice.

  6. prat322 Says:

    Sunia pls koi gandi gaali wali kahani sunao na…..

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.