मेरा नाम जीत शर्मा है। पर जानने वाले मुझे जीतू दिलवाला कहते हैं। इस का एक कारण है। वैसे तो मैं रोहतक हरियाणा का रहने वाला हूँ पर पिछले 7-8 साल से दिल्ली में ही जॉब करता हूँ और यहीं बस गया हूँ। गाँव वाले और दूसरे लोग पहले तो दिल्ली-वाला कहते थे पर अब दिलवाला कहने लगे हैं। मैं जानता हूँ जब भी हरियाणा या वहाँ के लोगों का नाम आता है, एक बात सभी के दिमाग में जरुर आती है कि यहाँ के लोग उज्जड, लट्ठमार और मोटी बुद्धि के होते हैं। वैसे तो अपनी अपनी सोच होती है। पर एक बात मैं जरूर बताना चाहूँगा कि हरियाणा के लोगों की बुद्धि का तो मैं नहीं कह सकता पर हाँ उनकी कई और भी चीजें मोटी और बड़ी होती हैं मेरी कहानी पढ़ कर आपको भी अंदाजा हो ही जाएगा।..