Hospital Me Elaaj

Posted Feb 25th, 2011 by Sunia Sharma in Audio, Blog, Main
Please sign in or create a free account to download this audio file

मेरा नाम सुमन है। मेरी उम्र छब्बीस वर्ष है। मै यहां के अस्पताल में नर्स हूं। मेरी शादी हो चुकी है। मेरे पति भी सरकारी नौकरी में हैं। यू तो हमारी एक अच्छी निश्चिन्त जिन्दगी है। एक सुखी परिवार है। लेकिन मन का क्या करे वो तो चन्चल है, कभी न कभी भटक ही जाता है, कही भी फ़िसल जाता है। अस्पताल में मेरे साथ एक कम्पाउन्डर रमेश काम करता है। देखने में सुन्दर है, हंसमुख है, कभी कभी तीखे सेक्सी मजाक भी करता है जिससे दिल में मीठी सी गुदगुदी भी होने लगती है और मै उसकी और बरबस ही खिन्च जाती हूं। रमेश दिल ही दिल में सब समझता था। मुझे अकेले में कभी कभी छेड़ता भी था। उसे मालूम था कि मैं कुछ नही कहूंगी। मैं मन से तो चाह्ती थी कि मुझे छेड़े…… मेरा हाथ पकड़ ले। इस्के लिये मुझे ज्यादा इन्तज़ार नहीं करना पड़ा। क्योंकि जब दोनो तरफ़ आग बराबर हो तो दिल मिल ही जाते हैं। मैं स्टोर में मेडीसिन लेने गई तो वहां पर रमेश कुछ काम कर रहा था। मैने उसे मेडीसिन की लिस्ट दे दी। उसने सारी दवाईयाँ निकाल दी और एक पेकेट बना कर मुझे दे दिया। मैं जैसे ही मुड़ी रमेश ने मेरा हाथ पकड़ लिया। मुझे पता था कि रमेश अकेला पा कर कुछ तो करेगा ही। मैने भी आज दिल मजबूत कर लिया। मैने भी अपना हाथ नही छुड़ाया। मैने पीछे मुड़ कर उसे देखा … वो एकटक मुझे निहार रहा था। मैने शरम से अपना सर झुका लिया। हां…… पर हाथ नहीं छुड़ाया। मैने मुस्करा कर तिरछी निगाहों से उसे देखा।…

Comments (2)

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
Login or signup now to comment.
any girl plz contact me on my id at akshaya13213@rediffmail.com
Reply
if any girl in bhagalpur contact me on rahulpanjiyara121@gmail.com .please!!!!!!!!
Reply

Comments by