हर व्यक्ति की जिन्दगी में कुछ ऐसे हसीन पल आते हैं, जिन्हें याद कर वह प्रसन्नता का अनुभव करता है। ऐसा ही एक खुशनुमा अनुभव मैं आपके साथ बांटना चाहता हूँ। मैं एक कम्पनी के अन्तर्राष्ट्रीय विभाग में मार्केटिंग का कार्य देखता हूँ। हालांकि मैं एक इन्जीनियर हूँ किन्तु मुझे घूमना-फिरना व नये-नये लोगों से मिलना बहुत अच्छा लगता है, अतः मैंने जीवन-यापन के लिये मार्केटिंग का कार्य पसन्द किया। इस कम्पनी से पहले मैं जिस कम्पनी में था, उसके कार्य से मैंने पूरा भारत कई कई बार घूमा है, अतः उसमें मुझे बोरियत होने लग गई थी। अब मैं कुछ नया चाहता था, जब मुझे इस नई कम्पनी में मुझे अन्तर्राष्ट्रीय मार्केटिंग विभाग में ऑफर मिला तो मैं बहुत खुश हुआ कि चलो दुनिया देखने को मिलेगी। अल्प समय में ही मैंने अपने बॉस को अपने बेहतरीन कार्य से खुश कर लिया, उसके फलस्वरुप मैं अब तक दुनिया के सभी महाद्वीपों में 35 से ज्यादा देश घूम चुका हूं। कुल मिलाकर एक शानदार जिन्दगी जी रहा हूँ।..
You must be logged in to post a comment.