मैं आज आपको एक सच्ची कहानी बताने जा रहा हूँ। यह कहानी मेरे साथ १० दिन पहले हुई एक घटना है। मैं एक विद्यार्थी हूँ और बी ए के पहले साल में पढ़ता हूँ। मैं कॉलेज में जब नया नया गया तो कुछ दिनों बाद ही हमारा एक नया ग्रुप बन गया जिसमें ३ लड़के और ८ लड़कियाँ थी। हम सब हर रोज एक साथ ही बैठते थे क्लास में, क्योंकि हमारी क्लास में पूरे लम्बे लम्बे बैंच थे जिस पर तक़रीबन ८ से १० विद्यार्थी बैठ सकते थे। जब भी हमारा कोई पीरियड फ्री होता तो हम सब या तो कैंटीन में बैठ जाते थे या फिर ग्राउंड में बैठ जाते थे। हम सब दोस्त आपस में अपनी सभी बातें करते थे एक दूसरे के साथ, यहाँ तक कि निजी बातें भी।..
You must be logged in to post a comment.