यह घटना तब की है जब मैं ग्यारहवीं में पढ़ता था, तब हम एक किराये के मकान में रहते थे, उस मकान मालिक की तीन लड़कियाँ थी। चूंकि हम वहाँ तब से रह रहे थे जब मैं दूसरी कक्षा में था तो हमारे और मकान मालिक के परिवार के परिवार में काफी अच्छे सम्बन्ध थे क्योंकि हमारी जाति भी एक ही थी। उनकी तीनों लड़कियाँ मुझसे उम्र में बड़ी थी। आप समझ सकते हैं कि सबसे छोटी लड़की मुझसे 5 साल बड़ी थी और उन सबको मैं दीदी ही कहता था। कुछ दिनों बाद उनकी सबसे बड़ी लड़की की शादी हो गई। धीरे-धीरे मैं भी बड़ा होने लगा था और मेरी उन दोनों बहनों से अच्छी पटती थी, लेकिन पता नहीं क्यों उनकी सबसे छोटी लड़की जिसका नाम प्रिया था, प्यार से घर के सभी लोग उसको अनु बुलाते थे, मैं उसकी तरफ आकर्षित होने लगा, उसकी लम्बाई साढ़े पाँच फ़ीट और क्या फिगर थी 34-28-32 और नौवीं कक्षा से ही उसके नाम की मुट्ठ मारने लगा था।..