पूरा गुजरात नवरात्र की तैयारी में जुट गया था! गुजरात ही क्यों, पूरा देश नवरात्र के स्वागत के लिए तैयार हो रहा था! सारे देश में नवरात्र अलग अलग ढंग से मनाए जाते हैं! पश्चिम बंगाल में देवी दुर्गा पूजा का आयोजन होता है, तामिलनाडू के घर घर में कोलू दिखाया जाता है, आंध्र, कर्नाटक और केरला में नवरात्र के नौ दिन और रात में अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है! लेकिन गुजरात की बात ही कुछ और है, सारी गुजराती लड़कियाँ और औरतें नवरात्र में सारी रात गरबा एवं डांडिया खेलती हैं..!