प्यारे दोस्तो, आज मैं आपको पहली बार गाण्ड के अलावा कोई नया किस्सा सुना रहा हूँ। बात २००६ की है मैं कानपुर में ही रहता और नौकरी करता था। मैंने गोविन्द नगर में एक फ्लैट किराये पर लिया था जिसमें आगे की तरफ माकन मालिक और पीछे के रास्ते से मेरा फ्लैट था जो कि दो कमरों का अच्छा सेट था। मैं कब आऊँ, कब जाऊँ किसी को कोई मतलब नहीं था। पीछे के दरवाज़े की एक चाभी भी मेरे पास रहती थी। कभी कभी मकान मालिक का बेटा ही उस तरफ आता था जो मुझसे काफी बड़ा था। या कभी मकान मालिक अपने पोतों के साथ आते थे।
Comments by IntenseDebate
March 27th, 2012 at 7:10 pm
Most sexiest voice nd expression of the same lady….in b/w 648 stories….thanks.