Lamba Tour

Posted Aug 30th, 2011 by Sunia Sharma in Audio, Blog, Main
Please sign in or create a free account to download this audio file

मैं अपने काम से बॉस के घर के ऑफिस में ही था। काफी दिनों से कोई काम आया नहीं था और उधर की तरफ कोई ध्यान भी नहीं था।
करीब एक महीने बाद एजेंट का फोन आया। ऑफिस में इतेफाक से बॉस नहीं थे। मैं फोन लेकर बाहर आ गया और बात करने लगा। उसने कहा- काम आया है लेकिन दूर जाना पड़ेगा ! पार्टी तो स्थानीय ही है लेकिन वो लेकर साथ जाएगी ! और एक हफ्ते का कार्यक्रम है, अगर तुम जाना चाहो तो बताओ ? मैं बोला- आना-जाना, रहना सब कौन देखेगा? बोला- उसमें तुम्हें कुछ नहीं करना ! यह सब तो वही देखेगी जो बुला रही है ! तुम बस उनके साथ रहोगे ! मैं बोला- पैसा? बोला- तुमको ठीक से मिल जायेगा, दिक्कत नहीं होगी। मैंने पूछा- कब जाना है? तो उसने कहा- अगले हफ्ते बुकिंग हो जाएगी ! इसलिए ही तो पूछ रहा हूँ। और फिर उसने फोन काट दिया। अब मैं अगले हफ्ते का इंतज़ार करने लगा। तारीख तय हो गई थी, मेरे पास इन्टरनेट से टिकेट आ गये थे, घर से मैं निकल गया स्टेशन पर और काठगोदाम की गाड़ी पकड़ कर अगले दिन नैनीताल आ गया और वहीं स्टेशन पर प्रतीक्षाकक्ष में जाकर फोन का इंतज़ार करने लगा। थोड़ी ही देर में फोन आया !……

2 Responses to “Lamba Tour”

  1. Ronnieshaiz Says:

    Mujhe ek callgirl chahiye jo 1mnth rahegi

  2. Rajeevsex Says:

    7376018283

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.