Suhagraat Se Pahele

Posted Mar 21st, 2011 by Sunia Sharma in Audio, Blog, Main
Please sign in or create a free account to download this audio file

मेरी सगाई की तारीख पक्की हो गई थी। मैं जब सुनील से पहली बार मिली तो मैं उसे देखती रह गई। वो बड़ा ही हंसमुख है। मज़ाक भी अच्छी कर लेता है। मैं ३ दिनों से इन्दौर में ही थी। वो मुझे मिलने रोज़ ही आता था। हम दोनो एक दिन सिनेमा देखने गए। अंधेरे का फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने मेरे स्तनों का भी जायज़ा ले लिया। मुझे बहुत अच्छा लगा था। पापा ने बताया कि उज्जैन में मन्दिर की बहुत मान्यता है, अगर तुम दोनों जाना चाहो तो जा सकते हो। इस पर हमने उज्जैन जाने का कार्यक्रम बना लिया और सुबह आठ बजे हम कार से उज्जैन के लिए निकल पड़े। लगभग दो घण्टे में ७०-७५ किलोमीटर का सफर तय करके हम होटल पहुँच गये. कमरे में जाकर सुनील ने कहा-“नेहा फ्रेश हो जाओ. ..नाश्ता करके निकलेंगे. .” मैं फ्रेश होने चली गयी. फिर आकर थोड़ा मेक अप किया. इतने में नाश्ता आ गया. नाश्ते के बीच बीच में वो मेरी तरफ़ देखता भी जा रहा था. उसकी नज़ारे मैं भांप गयी थी. वो सेक्सी लग रहा था. मैंने कहा -“क्या देख रहे हो. ..” “तुम्हे. …. इतनी खूबसूरत कभी नहीं लगी तुम. .””हटो. …..” मैं शरमा गयी. “सच. ….. तुम्हे बाँहों में लेने का मन कर है” “सुनील !!! ” “आओ मेरे गले लग जाओ. .”

5 Responses to “Suhagraat Se Pahele”

  1. sunny.agrawal88@gmail.com Says:

    your voice is very sexy

  2. praveen Says:

    eager to hear the story

  3. ricky013 Says:

    U r voice is very hot n sexy

  4. raja Says:

    suhagrat se pahle lund ko chuso

  5. shaminder Says:

    sunia tumahri aawaz bahut sexy hai

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.